यूपीएससी ने जारी किया IAS Prelims 2020 परीक्षा के लिए नोटिस
यूपीएससी ने जारी की सिविल सर्विस परीक्षा के लिए नोटिस, संघ लोक सेवा आयोग जारी करेगा नया कैलंडर 2020 के लिए।

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज़ परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं के लिए विज्ञप्ति जारी की । इसके अनुसार यूपीएससी 05.06.2020 को उस समय की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए नया कैलंडर जारी करेगा ।
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी नोटिस “Revised Programme of Examinations/RTs-2020 [including the date of the Civil Services (Prel.) Examination-2020] will be uploaded on 05.06.2020 after assessing the situation.” है ।
यानि इस समय पर कोरोना वायरस की स्थिति के चलते आयोग कोई भी निर्णय पर नहीं पहुँच पा रहा है और जिसके चलते यूपीएससी दोबारा से इस वर्ष का कैलंडर जारी करेगा । यूपीएससी ने सिविल सर्विस साक्षात्कार 2019 परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी थी ।
यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ प्रारम्भिक परीक्षा के लिए नोटिस से कम से कम 30 दिन का समय देगा।
upsc.gov.in visit official website