कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए अप्रैल, 15, 2020 को आयोग की एक विशेष बैठक आयोजित की गई।

संघ लोक सेवा आयोग ने आज एक प्रेस रिलीज नोट जारी किया है जिसके अंतर्गत सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2020 जो कि 31 मई 2020 को होनी तय की गई है अपने निर्धारित समय पर होगी । साथ ही यूपीएससी ने यह भी लिखा है कि वह स्थिति को मध्य नजर रखते हुए परीक्षा तिथि को पुन निर्धारित कर सकती है।
सिविल सर्विस साक्षात्कार परीक्षा 2019 की परीक्षा तिथि का निर्धारण दूसरे Lok Down के पश्चात 3 मई 2020 के बाद किया जाएगा। संयुक्त चिकित्सा सेवा (Combined Medical Services Mains) भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 (the Indian Economic Service and the Indian Statistical Service Examination 2020) की अधिसूचना वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दी गई है । राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी परीक्षा 1 पहले ही अगले अधिसूचना तक स्थगित कर दी गई है।
यह परीक्षाएं अभी तक अपने समय पर होंगी।
सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2020, इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा (Engineering Services Mains Examination) भूवैज्ञानिक सेवा मुख्य परीक्षा (Geologist Mains) पहले से ही निर्धारित समय पर की जाएंगी। साथ ही यूपीएससी ने लिखा है कि परिस्थिति के मध्य नजर इन परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
पूरी जानकारी के लिए आप संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दिए गए नोटिस को देख सकते हैं या इसको नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं ।